जमानियाः ब्लाक के टॉप टेन बेस्ट टीचर्स में मात्र एक महिला शामिल

गाजीपुर। बेसिक शिक्षा विभाग ने जमानियां ब्लाक के टॉप टेन बेस्ट टीचर्स की सूची भी जारी की है। इस सूची में मात्र एक महिला टीचर को जगह मिली है जबकि चार हेड टीचर हैं।
एबीएसए जमानियां धनपत यादव के मुताबिक बेस्ट टीचर्स की टॉप टेन सूची में पहले नबंर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कसेरा पोखरी की सहायक अध्यापक रीता यादव हैं। इनके अलावा सूची में क्रमशः अखिलेश कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवैथा, आशुतोष कुमार प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चकमेदनी (प्रथम), प्रवीण कुमार राय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सरैया, महावीर यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बेटाबर (प्रथम), रमाकांत सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बरुईन खास, रमाकांत सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय हामीदपुर, उमेश सिंह प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मतसा, प्रदीप कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर और विनोद सिंह कुशवाहा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय करमहरी शामिल हैं।
एबीएसए ने बताया कि इन बेस्ट टीचर्स का चयन दो सदस्यीय कमेटी ने की। कमेटी में उनके अलावा एआरपी थे। चयन का मानक मिशन कायाकल्प, मिशन प्रेरणा में उपलब्धियों के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण अध्यापन कार्य वगैरह था।