खेलब्रेकिंग न्यूज

फुटबॉल की प्रदेश टीम के ट्रायल में गाजीपुर के खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

गाजीपुर। राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम के ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए अहम सूचना है। वह अपना पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, आधार कार्ड के दोनों तरफ की छाया प्रति और नगर निकाय से जारी जन्म प्रमाणपत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के कैंप ऑफिस  एमएएच इंटर कॉलेज में उपलब्ध करा दें। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी  फोन नंबर 7007283572 पर कॉल कर सकते हैं।

इस बार प्रदेश टीम का चयन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन करेगा। ट्रायल की तारीख व स्थान की सूचना बाद में दी जाएगी। प्रदेश की सीनियर टीम में 18 से 21 वर्ष के बीच के पांच खिलाड़ी चयनित किए जाने हैं जिनकी आयु की गणना पांच नवंबर 2021 के आधार पर होगी। यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव शाहजहां खान ने दी है।

यह भी पढ़ें–मौत बन कर आया ट्रक, सात मरे

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker