अपराधब्रेकिंग न्यूज

रन एंड हिटः ओवर स्पीड ट्रक ने रौंदा, छह की मौत

गाजीपुर। ओवर स्पीड ट्रक ने किशोर सहित  छह की जान ले ली जबकि दो को घायल कर दिया। घायलोॆ में ट्रक चालक भी शामिल है। यह हादसा मुहम्मदाबाद कोतवाली की अहिरौली चट्टी पर मंगलवार की सुबह करीब सात बजे हाइवे पर हुआ। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव रखकर रास्ता जाम कर दिया।

ट्रक भरौली (बलिया) की ओर से तेज रफ्तार मुहम्मदाबाद की ओर आ रहा था। उसी बीच एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में चालक का नियंत्रण चूक गया और बाईं ओर त्रिलोकी विश्वकर्मा की दुकान के सामने चौकी पर बैठे तथा आसपास मौजूद लोगों को रौंदते हुए कुछ मीटर आगे जाकर पलट गया।

ट्रक की चपेट में आए लोगों में अहिरौली गांव के गोलू यादव (14) पुत्र दारोगा यादव, बीरेंद्र राम (40), सत्येंद्र ठाकुर (28) तथा उमाशंकर यादव (62) निवासी जीवनदासपुर उर्फ बसउ का पूरा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि श्याम बिहारी कुशवाहा (45) तथा डॉ. चंद्रमोहन राय (42) का अस्पताल ले जाते वक्त दम टूटा। वह भी अहिरौली गांव के ही रहने वाले थे। उसी गांव के युवक सुरेंद्र खरवार (18) को मामूली चोटें आईं।

हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ मुहम्मदाबाद रवींद्र वर्मा, मुहम्मदाबाद कोतवाल अशोक मिश्र ने जाम खत्म कराने की कोशिश की मगर ग्रामीण किसी बड़े अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सुबह दस बजे डीएम एमपी सिंह तथा एसपी रामबदन सिंह मौके पर पहुंच गए। डीएम ने एनएचआई के इंजीनियर को मौके पर तलब किया और एलान किया कि उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी। फिर हर मृतक के आश्रित को 5.30 लाख रुपये बतौर मुआवजा और अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने के उनके लिखित आश्वासन पर 11 बजे रास्ता जाम खत्म हो गया। मौके पर पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी और भाजपा नेता मनोज राय भी पहुंचे थे।

ग्रामीणों की पिटाई से घायल ट्रक चालक अवधेश सिंह (43) बक्सर (बिहार) के राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ट्रक (यूपी-61टी 7291) मुहम्मदाबाद के किसी अग्रवाल की बताई गई है।

यह भी पढ़ें–अरे वाह! एलीगेंट अप्लायेंसेज का फर्नीचर मेला शुरू

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker