क्रिकेटः मेजबान धरम्मरपुर के हाथों पिटा नवपुरवा

गाजीपुर। करंडा ब्लॉक के धरम्मरपूर में शुक्रवार को संपन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में मेजबान टीम ने नवपुरवा को सात रनों से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए धरम्मरपुर ने 16 ओवर में कुल 137 रनों का लक्ष्य नवपुरवा को दिया लेकिन नवपुरवा की टीम 130 रनों पर ढेर हो गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मैन ऑफ द मैच जितेंद्र यादव और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गंभीर यादव को दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के पुत्र अनिकेत सिंह थे। उन्होंने फाइनल मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल में किसी की जीत होती है और कोई हारता है। जहां जीत उत्साहित करती है वहीं हार और परिश्रम के लिए प्रेरित, संकल्पित करती है।
समारोह में ब्लॉक प्रमुख करंडा आशीष यादव, सुशील यादव, अनिल यादव, हसन अली, रमेश यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। अंत में प्रतियोगिता के आयोजक वीरू यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।