बसपा: सदर के लिए डॉ. राजकुमार गौतम का नाम फाइनल!

गाजीपुर। विधानसभा की सदर सीट के लिए बसपा बतौर उम्मीदवार पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार गौतम का नाम लगभग फाइनल कर चुकी है।
वैसे डॉ. राजकुमार गौतम के करीबी इस मामले में फिलहाल अपने मुंह नहीं खोल रहे हैं लेकिन खबर यहां तक है कि डॉ. राजकुमार गौतम इस सिलसिले में शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गए हैं और पार्टी सुप्रीमो मायावती से उनकी मुलाकात होनी है। उसके बाद ही पार्टी की ओर से उनका नाम घोषित किया जाएगा। उनकी उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही थी।
मालूम हो कि बसपा गाजीपुर की कुल सात सीटों में अब तक जंगीपुर डॉ. मुकेश सिंह, मुहम्मदाबाद माधवेंद्र राय पप्पू तथा जहूराबाद सीट के लिए बुझारत राजभर को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि सदर, जमानियां के अलावा दो सुरक्षित सीट सैदपुर तथा जखनियां के लिए उम्मीदवार की घोषणा अभी बाकी है।
डॉ. राजकुमार गौतम 2007 के चुनाव में बसपा के ही टिकट पर जमानियां से पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे। फिर 2012 के चुनाव में वह जमानियां छोड़ कर सदर सीट पर आ गए थे और मात्र 241 वोट से सपा उम्मीदवार विजय मिश्र से पिछड़ गए थे। उस हार के बाद भाजपा में शामिल हुए लेकिन वहां भाव नहीं मिलने पर वह सपा में पलटी मारे। सपा में भी कुछ ही दिन रहने के बाद फिर बसपा में लौट आए।
डॉ. राजकुमार गौतम की सदर सीट से उम्मीदवारी की खबर से यह लगभग साफ हो गया है कि बसपा गाजीपुर में दो राजपूत नेताओं पर दाव लगाएगी और वह भी आपस में सटी दो सीटों सदर तथा जंगीपुर। वैसे सदर सीट पर डॉ. राजकुमार गौतम के अलावा पार्टी में दूसरा कोई बड़ा दावेदार नहीं था लेकिन जंगीपुर सीट पर पार्टी के ही पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा की मजबूत दावेदारी थी लेकिन पार्टी ने उनकी दावेदारी को खारिज कर भाजपा से आए डॉ. मुकेश सिंह को आजमाने का निर्णय ली। यह निर्णय उसकी किस रणनीति का हिस्सा है यह तो वही जाने लेकिन यह हकीकत है कि जंगीपुर में राजपूत से ज्यादा कुशवाहा बिरादरी के वोटर हैं और उमाशंकर कुशवाहा को टिकट नहीं मिलने से उनमें नाराजगी भी है।