[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासनस्वास्थ्य

डब्ल्यूएचओ के हेड का तबादला, मामला दफ्तर में दारू-मुर्गा पार्टी का

गाजीपुर। डब्ल्यूएचओ के गाजीपुर हेड डॉ. इशान कागरा का तबादला तत्काल प्रभाव से मुरादाबाद के लिए कर दिया गया है। यह प्रशासनिक कार्रवाई है और इसे दफ्तर में हुई दारू-मुर्गा पार्टी से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल इनकी जगह किसी अन्य को नहीं भेजा गया है।

मालूम हो कि पिछले माह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। उसमें सीएमओ ऑफिस की ऊपरी तल पर स्थित अपने ऑफिस में डॉ. इशान कागरा सहयोगियों संग दारू-मुर्गा पार्टी करते साफ दिख रहे थे। मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया था। सीएमओ ने फौरी कार्रवाई करते हुए डब्ल्यूएचओ को अपनी ऑफिस की बिल्डिंग छोड़ने का फरमान जारी करने के साथ ही मातहत अधिकारियों की तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी थी। उधर डब्ल्यूएचओ के ऊपर के अधिकारी भी हरकत में आ गए थे। हालांकि तब बताया गया था कि वह पार्टी पिछले साल दिसंबर में हुई थी।

जांच में भी मामले की लिपा-पोती कर दी गई थी लेकिन अब जबकि डॉ. इशान कागरा का तबादला हुआ है तो इसे उसी प्रकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें—पुलिस का हेड कांस्टेबल, कृत्य खौफनाक

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button