ग्राम प्रधान पति गिरफ्तार, मामला सिधौना बाजार में उपद्रव का

गाजीपुर। खानपुर पुलिस सादात ब्लॉक के वृंदावन की ग्राम प्रधान कौशल्या यादव के पति रमेश यादव उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर ली। यह गिरफ्तारी रविवार को बहरियाबाद थाने के हुरमुजपुर बाजार में हुई। गुड्डू यादव सिधौना बाजार में हाइवे पर बीते चार जून को हुए उपद्रव में वांटेड थे।
खानपुर थाने की पुलिस चौकी इंचार्ज मौधा कौशलेंद्र प्रताप सिंह को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि वांटेड गुड्डू यादव हुरमुजपुर बाजार के यादव मोड़ की दुकान पर मौजूद है।
मालूम हो कि वृंदावन गांव के रहने वाले फौजी अभिषेक यादव(23) का असम में तैनाती के वक्त सड़क हादसे में बीते 29 मई को निधन हो गया था। उनका पार्थिव शरीर राजधानी एक्सप्रेस से पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन लाया गया था और फिर सेना की एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव वृंदावन ले जाया जा रहा था। इससे खफा होकर वृंदावन के लोग एंबुलेंस सिधौना बाजार में रोक लिए थे और पार्थिव शरीर हाइवे बीच रख कर रास्ता जाम कर दिए थे। उसके साथ ही जमकर उपद्रव किए थे। एसडीएम सैदपुर की गाड़ी, रोजवेज की बस सहित कई वाहनों पर पथराव कर उनके शीशे वगैरह तोड़ दिए थे। उनका वह उपद्रव करीब चार घंटे तक चला था। उनकी मांग थी कि दिवंगत सैनिक अभिषेक यादव की मौत को शहीद का दर्जा दिया जाए और उसी हिसाब से उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाए।
हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह उपद्रवियों पर काबू पाई थी। उस मामले में सिधौना पुलिस चौकी इंचार्ज ने 30 नामजद तथा एक हजार अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। उनमें रमेश यादव उर्फ गुड्डू भी शामिल थे।