[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

नेट में पिछड़ों को आरक्षण का मोदी सरकार का फैसला ऐतिहासिकः डॉ. संतोष यादव

गाजीपुर। मेडिकल शिक्षा के लिए नेट में आरक्षण के मोदी सरकार के एलान को लेकर एक वर्ग विशेष में भले तल्ख प्रतिक्रिया हो रही है लेकिन पिछड़े वर्ग के लोग इसका तहे दिल से स्वागत कर रहे हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.संतोष यादव इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक फैसला मानते हैं। यहां तक कि वह प्रधानमंत्री को अपनी ओर से आभार जताते हैं। सादात स्थित अपने आवास पर शनिवार को पिछड़े वर्ग से जुड़े गण्य-मान्य लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों की हुई बैठक में डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले को सियासी चश्मे से देखना सरासर बेमानी होगी। सच्चाई यही है कि भाजपा की सबका साथ-सबका विकास की नीति को प्रधानमंत्री ने जमीन पर उतारा है। नेट में अब तक अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण की सुविधा थी लेकिन पिछड़े और गरीब सवर्णों को यह हक हासिल नहीं था लेकिन अब प्रधानमंत्री ने पिछड़ों को भी 27 तथा आर्थिक रूप से कमजोर अगड़ों को दस फीसद आरक्षण की व्यवस्था देकर बराबरी पर लाने की सार्थक पहल की है।

डॉ.यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बराबर कहते हैं कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक के चेहरे पर खुशी लानी है और नेट में आरक्षण की यह नई व्यवस्था देकर उन्होंने अपने उस कथन को जमीन दी है। खुद को पिछड़ों, गरीबों की हितैषी बताने वाले विरोधी दलों को आड़े लेते हुए भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह फैसला उन दलों पर करारा तमाचा है। उनका कहना था कि मोदी सरकार के इस फैसले से हर साल देश के हजारों पिछड़े तथा गरीब परिवारों से जुड़े हजारों युवकों की मेडिकल की पढ़ाई की साध सहजता से पूरी होगी और देश में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में एक प्रतिमान स्थापित होगा। कांग्रेस सहित सपा और बसपा केवल अपनी राजनीति साधने के लिए गरीबों, पिछड़ों, अनुसूचित जाति को लेकर सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे, थोथे दावे के सिवाय कुछ नहीं करते आ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री ने अनुसूचित जाति के लोगों की इज्जत, हिफाजत के लिए कानून बनाकर और अब नेट में पिछड़ों, गरीबों को आरक्षण का हक देकर यह बता दिया है कि उनकी असल हितैषी भाजपा है। नेट में आरक्षण की सुविधा की मांग बहुत दिनों से हो रही थी लेकिन किसी गैर भाजपा दल ने इसकी सुधि नहीं ली।

इस मौके पर मौजूद लोगों ने एक दूसरे का मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की। बैठक में रविंद्र यादव,  रामअवध यादव, परवेश यादव, विश्वजीत यादव , चंदन राम, विंध्याचल पाल, रमेश राजभर, मनीष कुशवाहा, गोविंद सिंह यादव, बालचंद यादव, अमेरिका यादव, दीपक राजभर, अजय यादव, राजेश भारती, पन्नालाल यादव, विक्रमा राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। संचालन पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख सादात अशोक राजभर ने किया।

यह भी पढ़ें–सख्ती: छह हड़तालियों पर एस्मा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button