ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन

जिला पंचायत: चेयरमैन के लिए तीन को पड़ेंगे वोट

गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन के बहुप्रतीक्षित चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की ओर से जारी इस अधिसूचना के मुताबिक नामांकन का काम 26 जून को सुबह 11 से शाम तीन बजे तक होगा। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। फिर 29 जून को सुबह 11 से शाम तीन बजे तक नाम वापसी का वक्त निश्चित किया गया है जबकि तीन जुलाई की सुबह 11 से शाम तीन बजे तक वोट पड़ेंगे। उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित होगा। अधिसूचना में बताया गया है कि चुनाव के इस कार्यक्रम की सार्वजनिक सूचना डीएम 16 जून को जारी करेंगे।

मालूम हो कि गाजीपुर जिला पंचायत के चेयरमैन का पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। जिला पंचायत में कुल 67 नवनिर्वाचित सदस्य हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। संभावित दावेदार जोड़-तोड़ के अपने अभियान को और गति देने में जुट गए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश शासन ने सोमवार को तीन जुलाई तक चुनाव कराने की सहमति दी थी। उसके बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें—सपा में ‘ऐलानिया बगावत’!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker