ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

बेसिक शिक्षा विभागः नौ एबीएसए इधर-उधर, चार को नई तैनाती

गाजीपुर। बीएसए श्रवण कुमार ने शैक्षणिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए जहां नौ एबीएसए के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। वहीं विभाग में बहाली के बाद मार्च में जिले में आए चार एबीएसए को तैनाती की है।

जमानियां के एबीएसए धनपति यादव को भांवरकोल भेजा गया है। इसी तरह मनोज शर्मा सैदपुर से  नगर, अशोक कुमार कासिमाबाद-रेवतीपुर, राघवेंद्र प्रताप सिंह मुहम्मदाबाद-बाराचवर, अखिलेश कुमार झा कासिमाबाद-बाराचवर, राजेश कुमार सिंह सादात-सैदपुर, उदयराज मौर्य मरदह-मुहम्मदाबाद, प्रभाकर यादव रेवतीपुर-जमानियां और जयराम भांवरकोल से मुख्यालय बुला लिए गए हैं।

उधर मार्च में गाजीपुर आए नवनियुक्त एबीएसए प्रीति गोयल सादात, कल्पना मरदह, सावन कुमार दूबे भदौरा और रमेश कुमार श्रीवास्तव को करंडा में तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें–सपा में ‘ऐलानिया बगावत’!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker