खेलब्रेकिंग न्यूज

ताईक्वांडोः साई के लिए होनहार हर्ष चयनित

गाजीपुर। गैबीपुर, सैदपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी हर्ष सिंह का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के छात्रावास के लिए हुआ है।

सैदपुर के नारीपचंदेवरा गांव के मूल निवासी हर्ष ने इसका श्रेय अपने कोच अमित कुमार सिंह व माता कांति सिंह को दिया है। हर्ष औड़िहार स्थित ए.नेशनल इंटर कॉलेज में 11वीं के छात्र हैं। हर्ष के इस चयन से इनके स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ ही स्कूल में भी प्रसन्नता का माहौल है। हर्ष ने बताया-मेरी यह उपलब्धि भी कोच अमित कुमार सिंह के कुशल प्रशिक्षण का यह परिणाम है। उन्होंने ही मुझे हर कदम पर सहारा दिया। खेल का मैदान हो। पारिवारिक समस्या या फिर आर्थिक समस्या। हर परिस्थिति में अमित सर ने एक बड़े भाई का फर्ज अदा किया और मैं ताईक्वांडो प्रशिक्षण में अपना पूरा फोकस जमा पाया। कई राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने का मुझे गौरव मिला।

हर्ष ने वर्ष 2014 में ताईक्वांडो में प्रशिक्षण की शुरुआत की और दो साल बाद ही तेलंगाना में विद्यालयी ताईक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ही उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए पहली बार कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उसके बाद 2017 स्टेट चेम्पियनशिप, 2018 ओपन नेशनल में स्वर्ण पदक, 2019 में चेन्नई में चौथी राष्ट्रीय कैडेट ताईक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर खेल के दुनिया में अपना कद ऊंचा किया। इसी वर्ष हर्ष सिंह को साउथ कोरिया स्थित ताईक्वांडो मुख्यालय कुकीवान की ओर से ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र जारी किया गया। कोरोना काल में हर्ष का दो वर्ष बर्बाद हुआ। बावजूद वर्ष 2021 के अंत में आयोजित उत्तराखंड राज्य के काशिपुर स्थित साई के खेल छात्रावस के ट्रायल में हर्ष के शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन कद काठी का लाभ मिला और साई के अधिकारियों ने हर्ष को अपनी टीम में स्थान दिया।

एकेडमी के कोच अमित सिंह ने बताया कि उनकी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त दर्जनों खिलाड़ी देश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण हेतु चययनित हो चुके हैं। कई भारतीय सेना व उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर्ष एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तप पर अपनी प्रतिभा के बूते भारत का परचम फहराएंगे।

यह भी पढ़ें–करमपुर स्टेडियम के पहलवान अब…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker