यूपी बोर्डः परीक्षा की डेटशीट घोषित, 24 अप्रैल से होगी शुरू

गाजीपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा की बहुप्रतीक्षित डेटशीट बुधवार को घोषित हो गई। उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा की ओर से जारी डेटशीट के मुताबिक हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर होकर दस मई और इंटर की परीक्षा 15 दिवसों में संपन्न होकर 12 मई खत्म होगी।
गाजीपुर में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल करीब एक लाख 77 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें करीब 94 हजार इंटर के परीक्षार्थी हैं। मालूम हो कि इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा चल रही है। गाजीपुर में दूसरे चरण में 13 फरवरी से यह प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू होगी।
…पर गृह परीक्षा और नया सत्र कब से
गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा की डेटशीट भले जारी हो गई हो लेकिन गृह परीक्षा कब होगी। फिर क्या पहली अप्रैल से नया सत्र शुरू हो पाएगा। यह सवाल छात्रों और उनके अभिभावको सहित शिक्षकों में उठ रहा है। इस सिलसिले में डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने कहा कि संभव हो कि एक-दो दिन में निर्देश आ जाएगा।
यह भी पढ़ें–…तब भाजपा को पलीता न लगा दे बगावत!
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें