ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

मनोज सिन्हा के स्वागत में लहराए तिरंगे, छूटे पटाखे

गाजीपुर। अपने किसी प्रिय से विछोह के बाद मिलन की अवस्था में भाव फूट पड़ते हैं। कुछ ऐसा ही दृश्य था गुरुवार की देर शाम जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आगमन पर। पिछले साल दो दिसंबर के बाद पहली बार वह अपने गृह जिला गाजीपुर में दो दिन के लिए लौटे हैं।

बाबतपुर एयरपोर्ट से गाजीपुर आते वक्त रास्ते में जगह-जगह लोग अपने प्रिय नेता के स्वागत में ठंड मौसम से बेपरवाह खुले आसमान के नीचे लोग जमा थे। सिधौना, सैदपुर बाईपास, पियरी, देवकली में लोगों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किए। जिंदाबाद के नारे लगाए। सबसे शानदार स्वागत नंदगंज के पास फोर लेन तिराहे पर हुआ। भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपीन शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों लोग पंडाल लगाकर श्री सिन्हा के स्वागत के इंतजार में पहले से ही गाजेबाजे के साथ मौजूद थे। उनके पहुंचते ही पूरा पंडाल जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा। उन्होंने संक्षेप में संबोधन भी किया। भावातिरेक स्वर में कहा-मैं आप सब का आभारी हूं। आप सब से मुलाकात होती रहेगी। कल और परसों तक मैं गाजीपुर में हूं। आप सभी का स्नेह हमारी ताकत है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह स्नेह सदैव बना रहेगा। आप सबके प्रति मै हृदय से कृतज्ञ हूं।

महराजगंज में योगी सरकार की मंत्री डॉ. संगीता बलवंत के आवास के सामने उप राज्यपाल के स्वागत में रंगबिरंगी रोशनी वाले पटाखे छूटे। कन्याओं ने उनकी आरती उतारी और जिंदाबाद के नारे गूंजे।

विशेष बात यह रही कि स्वागत करने वाले श्री सिन्हा के पद की सांविधानिक मर्यादा का पूरा ख्याल रखे थे। लगभग हर जगह स्वागतार्थियों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा था और नारे में भी मनोज सिन्हा जिंदाबाद के साथ वंदे मातरम और भारत माता जिंदाबाद के ही नारे लग रहे थे। पुष्पवर्षा की जा रही थी। उनकी एक झलक पाने की हर किसी में बेताबी थी।

निश्चित समय से करीब एक घंटे पहले ही जम्मू से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर श्री सिन्हा का स्वागत करने से चूके भाजपा जिला संगठन के नेताओं को यह अवसर रास्ते में मिला। स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, क्षेत्रीय मंत्री सरोज कुशवाहा सहित ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, रूद्रा पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, विधायक सुभाष पासी, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्त, शैलेश राम, मनोज सिंह, संकठा मिश्र, सरोज भारती, दिलीप गुप्त, गोपाल राय, रंजीत कुमार आदि प्रमुख थे।

जिला मुख्यालय पर रात सवा आठ बजे पहुंचने के बाद श्री सिन्हा सिकंदरपुर स्थित आवास पर पहुंचे। 24 दिसंबर से दो दिन उनका व्यस्त कार्यक्रम है। अंतिम दिन 25 दिसंबर की दोपहर वह 1.10 बजे हथियाराम मठ पहुंचकर बुढ़िया माई का दर्शन-पूजन करेंगे। फिर डेढ़ बजे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 3.40 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ जाएंगे।

यह भी पढ़ें–वाह! विधायक सुनीता का जलवा

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker