[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

क्वान की डीः पूरे प्रदेश में गाजीपुर प्रथम

गाजीपुर। मीरजापुर में मंगलवार को सुंन्न हुई दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्वान की डी प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने जिले को पहला स्थान दिलाया।

गाजीपुर को कुल 256 अंक प्राप्त हुए जबकि 152 अंक बटोरकर दूसरे और 62 अंकों के साथ सहारनपुर की टीम तीसरे स्थान पर रही। दो दिवसीय प्रतियोगिता के शुरुआती दौर में ही गाजीपुर टीम का दबदबा बन गया। पहले दिन ही टीम गाजीपुर को विभन्न उम्र वर्गों के कई भार वर्गों में कुल 23 स्वर्ण पदक मिले और अंतिम दिन स्वर्ण पदकों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया। वहीं वाराणसी की टीम 22 तो सहारनपुर नौ स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकी।

इस शानदार उपलब्धि पर डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डी एसोसिएशन के कोच पंकज यादव व बिपूज कुशवाहा ने खुशी जताते हुए बताया कि दो माह पूर्व बीएचयू में आयोजित एडवांस ट्रेनिंग कैंप में हिस्सेदारी का लाभ गाजीपुर के खिलाड़ियों को मिला। इसके बाद जनपद स्तर पर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर में चले एक माह के कैंप ने भी खिलाड़ियों को निखरने का मौका बनाया। टीम मैनेजर सुभम मिश्र ने बताया कि गाजीपुर टीम में गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर, एमएएच इंटर कॉलेज बरबरहना, एसएस देव पब्लिक स्कूल दिलदारनगर के खिलाड़ी शामिल थे। प्रदेश क्वान की डो एसोसिएशन के महासचिव अमित कुमार सिंह ने विजेता गाजीपुर, उपविजेता वाराणसी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सहारनपुर की टीम को शुभकामनाएं दी।

विजेता टीम की वापसी पर खिलाड़ियों को मुंह मीठा कर सम्मानित किया गया । इस अवसर जयहिंद यादव, मुनीब सिंह यादव, डबलू कुमार, खुशी मोदनवाल, रिया सोनकर, शिवांशु बरनवाल आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें– जनविश्वास यात्राः प्रयागराज में अमित शाह…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button