ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

एक दूसरे के रंग में रंग गए अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपनी जमीनी ताकत दिखा कर सपा मुखिया अखिलेश यादव का दिल जीत लिया। मौका था सुभासपा के 19वें स्थापना दिवस पर बुधवार को पड़ोसी जिला मऊ के ढोलवन (हलधरपुर) में आयोजित रैली का। दोनों नेता मंच पर एक-दूसरे के रंग में रंगे दिखे। जहां सपा मुखिया सुभासपा का परंपरागत पीला गमछा गले में डाले थे। वहीं सुभासपा मुखिया सपा परंपरागत लाल टोपी अपने सिर डाले थे।

मंच पर अखिलेश यादव के चेहरे और जुबान से यह साफ लगा कि उनके लिए रैली में अप्रत्याशित भीड़ जुटी थी। माइक पर जब अखिलेश आए तो हाथ से चौतरफा इशारा कर यह बताना नहीं भूले कि मैदान के हर हिस्से में भीड़ है। फिर बोले कि आज लाल और पीला रंग एक हो चुका है। भाजपा नेतृत्व का नाम लिए बगैर तंज कसे कि आज का यह नजारा देख लखनऊ-दिल्ली में बैठे लोग जरूर लाल-पीले हो रहे होंगे। यह रैली ऐतिहासिक है और इसके नतीजे भी ऐतिहासिक होंगे। पश्चिम बंगाल की तरह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा का खदेड़ा होगा। रैली में जुटे अति पिछड़ों के दिल को छूने की कोशिश में श्री यादव ने कहा कि कोरोना और लॉक डाउन में भाजपा सरकार गरीबों, मजदूरों को अपने हाल पर छोड़ दी थी। इलाज, भूख में न जाने कितने मर गए। सुभासपा की इस सफल रैली से गदगद सपा मुखिया ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा की सत्ता में वापसी का दरवाजा बंद कर दिया है।

उधर ओमप्रकाश राजभर ने भी अखिलेश यादव की ब्रांडिंग में अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्हें मंच पर लाकर कहा कि वह प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री को ले आए हैं। योगी सरकार की विदाई तह है। श्री राजभर के मुंह से यह सुन रैली स्थल तालियों, नारों से गूंज उठा। उन्होंने ललकारने वाले अंदाज में कहा- योगीजी सुन लीजिए मैं सत्ता पर बैठाना जानता हूं तो उतारना भी जानता हूं। अपने भाषण में जहां वह भाजपा पर खूब जुबानी तीर दागे वहीं वह कई लोक लुभावन वादे भी किए।

मंच पर सिबगतुल्लाह भी दिखे

वैसे तो सपा की ओर से सुभासपा की उस रैली में अपनों को जाने के लिए कोई निर्देश नहीं था। शायद यही वजह रही कि गाजीपुर से पार्टी का कोई नेता, कार्यकर्ता नहीं पहुंचा था। बावजूद गाजीपुर के बड़े नेताओं में रैली के मंच पर पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजय यादव जरूर दिखे।

…पर जखनियां, जहूराबाद से पहुंचे थे सुभासपा वाले

अपने जिले से बिल्कुल सटे और अपनी पार्टी की रैली में गाजीपुर के सुभासपा कार्यकर्ता, समर्थक पूरे झंडे-डंडे के साथ पहुंचे थे। उनमें सर्वाधिक संख्या जहूराबाद तथा जखनियां विधानसभा क्षेत्र की थी। बसों सहित कई बड़े-छोटे वाहनों से वह लोग सुबह ही रैली स्थल के लिए रवाना हो गए थे।

…और नहीं आए ओवैसी

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया था कि रैली में उन्होंने अपने भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। उनमें आईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं लेकिन वह रैली में नहीं आए। श्री राजभर ने यह भी कहा था कि रैली स्थल पर दो हेलीकॉप्टर उतरेंगे और दो हेलीकॉप्टर आए भी। एक में सपा मुखिया और ओमप्रकाश राजभर थे। उसके पूर्व सपा मुखिया प्लेन से बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरे। जहां ओमप्रकाश राजभर ने उनका स्वागत किया। फिर उन्हें हेलीकॉप्टर में लेकर रैली स्थल पर दोपहर 12.25 बजे पहुंचे। अखिलेश यादव रैली में करीब ढाई घंटे का वक्त दिए।

यह भी पढ़ें—वाह! दीपोत्सव पर मेला

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker