अपराधब्रेकिंग न्यूज

घर में युवक ने लगा ली फांसी

गाजीपुर। युवक ने फांसी लगा ली। घटना खानपुर थाने के भभौरा गांव की है। इसकी जानकारी परिवारीजनों को शुक्रवार को तड़के हुई।

युवक संजय यादव (38) गुरुवार की रात भोजन के बाद अपने कमरे में चला गया। सुबह पत्नी कमरे में गई। पति को गमछे के फंदे में लटकता देख उसके मुंह से चीखें निकलने लगी। परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। गमछे का फंदा छत के पंखे से बंधा था। संजय का शरीर ठंडा पड़ चुका था।

साफ था कि यह मामला खुदकुशी का था लेकिन कारण क्या था। इस सवाल पर सीओ सैदपुर वीएस वीर कुमार ने बताया कि घर वाले भी इस बाबत कुछ नहीं बता रहे हैं जबकि पीएम रिपोर्ट में खुदकुशी की पुष्टि हुई है। सीओ ने आशंका जताई कि घटना की वजह गृह कलह हो सकती है।

यह भी पढ़ें—वाकई! पूर्व सांसद संग बेईमानी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker