अपराधब्रेकिंग न्यूज

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा प्रधान का कुख्यात बेटा, सिर पर था 50 हजार का इनाम

गाजीपुर। कुख्यात अपराधी अमित राय आखिर पकड़ा ही गया। उसकी गिरफ्तारी एसटीएफ ने मंगलवार की शाम अयोध्या के रोनाही टोल प्लाजा के पास की। उसके सिर पर पूरे 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह करीमुद्दीनपुर थाने के जोगा-मुसाहिब गांव का रहने वाला है। उसके पिता रामप्रवेश राय ग्राम प्रधान हैं।

अमित राय ने पंचायत चुनाव के बाद अपने ही गांव के अवधनारायण राय पर गोली चलाई थी। उसी मामले में वह वांटेड चल रहा था और इनाम घोषित हुआ था। अभी बीते तीन अगस्त को इनाम की राशि बढ़ा कर 50 हजार की गई थी। एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के वक्त उसके कब्जे से मय कारतूस तमंचा भी बरामद हुआ। उसके विरुद्ध गाजीपुर के विभिन्न थानों में कुल 26 संगीन मामले दर्ज हैं।

अमित राय मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है और विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय तथा उनके परिवार से रंजिश रखता है। कुछ साल पहले उसको लेकर विधायक अलका राय नोनहरा थाने की अटवामोड़ पुलिस चौकी पर धरना भी दी थीं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहता है और विधायक अलका राय तथा उनके बेटे पीयूष राय के विरुद्ध जहर उगलता रहता है। अपने फेसबुक एकाउंट के प्रोफाइल कवर में मुख्तार अंसारी की फोटो लगाया है।

यह भी पढ़ें—अतुल प्रकरण:…पर आत्मदाह की कोशिश क्यों

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker