डाक कर्मियों को तलब कर कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

गाजीपुर। फास्ट ट्रैक कोर्ट (दो) ने बुधवार को मलिकपुरा के पोस्टमास्टर तथा डाकिया को तलब कर कड़ी फटकार लगाई।
मामला रजिस्टर्ड डाक से भेजी गई कोर्ट की नोटिस संबंधित को प्राप्त न कराने का था। दरअसल मामले की चल रही सुनवाई में मधुवन गांव के संबंधित व्यक्ति को कोर्ट में तलब किया। इसके लिए उसके पते पर बार-बार रजिस्टर्ड डाक से नोटिस भेजी जाती रही लेकिन वह पेश नहीं हुआ और आखिर में पेश हुआ तो नोटिस नहीं मिलने की बात कहा। इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट (दो) के एडीजे संजय कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया। उन्होंने पोस्टमास्टर पुरूषोत्तम शर्मा व डाकिया राम अवतार सिंह को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होकर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा। नीयत तिथि को दोनों डाक कर्मी कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वह संबंधित को उसके पते पर नोटिस प्राप्त कराए लेकिन कार्य की अधिकतता के कारण उसका प्राप्ति हस्ताक्षर व तिथि अंकित नहीं करा सके। उसके बाद एडीजे ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य की अधिकतता के आधार पर अविधिक कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। फिर एडीजे दोनों डाक कर्मियों को कड़ी चेतावनी देकर जाने दिए।