एमपी-एमएलए कोर्ट में ही होगी सांसद अतुल राय के मामले की सुनवाई

गाजीपुर। घोसी सांसद अतुल राय के मामले की सुनवाई पूर्व की तरह एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज में ही होगी। सुप्रीम कोर्ट ने इस आशय का आदेश दिया है।
अतुल राय के विरुद्ध यौन शोषण का आरोप है। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है। उसी बीच पीड़िता अतुल राय से अपनी जान के खतरे का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही मामले की कार्यवाही पर रोक लगा कर दिल्ली की किसी कोर्ट में स्थानांतरित की जाए। सुप्रीम कोर्ट एमपी-एमएलए कोर्ट में कार्यवाही पर रोक लगाते हुए यूपी सरकार सहित अन्य संबंधित पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी जारी कर दी थी।
इसी बीच पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट याचिका को खारिज करते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने का अपना आदेश भी वापस ले ली। इसके साथ ही अब यह साफ हो गया है कि मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में ही होगी। त्वरित न्याय की उम्मीद लगाए सांसद अतुल राय और उनके समर्थकों के लिए यह बड़ी राहत है।
मालूम हो कि इस मामले में सांसद अतुल राय इन दिनों नैनी जेल में निरुद्ध हैं।