सहपाठी प्रियांशु की मौत की खबर से सदमे में थे बच्चे

बाराचवर (गाजीपुर)। आरएस कांवेंट स्कूल के बच्चों के लिए गुरुवार की सुबह अपने सहपाठी प्रियांशु की मौत की मिली खबर सदमे में डालने वाली थी।
बच्चे उसकी मेधा, उसकी हंसी-ठिठोली और उसके दोस्ताने व्यवहार को याद कर रुआंसे हो गए थे। बच्चों को यह दुखद सूचना प्रार्थना सभा में दी गई। प्रियांशु की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया। प्रियांशु की चिर स्मृति में प्रबंधक यशवंत सिंह ने कैंपस में एक पौधा भी रोपा।
प्रियांशु (11) स्कूल में कक्षा चार का छात्र था और क्षेत्र के ही बड़कीबारी (अमहट) के श्यामनारायण यादव का इकलौता पुत्र था। बुधवार को वह पूरे दिन अपनी कक्षा में उपस्थित रहा। छुट्टी के बाद वह घर लौट गया था लेकिन दुर्भाग्य से निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए खोदे गए गड्ढे के पानी में वह चला गया। काफी तलाश के बाद स्वजनों को उसका शव उसी पानी में मिला। ऐन जिऊतिया व्रत के दिन यह हादसा उसके परिवार के लिए बज्रपात की तरह है। मां शीला देवी उसके दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखी थीं।