[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

डॉ.ओमप्रकाश सिंह अब एसएसपी बदायूं, गाजीपुर एसपी पद पर रामबदन सिंह की तैनाती

गाजीपुर। एसपी डॉ.ओमप्रकाश सिंह को पदोन्नति देकर बदायूं का एसएसपी बनाया गया है जबकि इनकी जगह भदोही के एसपी रामबदन सिंह की तैनाती हुई है।

डॉ.ओमप्रकाश सिंह 11जनवरी 2020 को गाजीपुर एसपी का पद संभाले थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने योगी सरकार के संगठित अपराध के विरुद्ध चल रहे अभियान को गति दी। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उनके गैंग के सदस्यों की कई नामी-बेनामी संपत्ति की जब्ती के साथ ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। उनकी एक खासियत यह भी रही कि लूट, हत्या सहित अन्य संगीन वारदातों में वह मौके पर जरूर पहुंचते।

उधर भदोही से आ रहे नए पुलिस कप्तान रामबदन सिंह महकमे के तेजतर्रार अफसर माने जाते हैं। 1991 बैच के आईपीएस अफसर रामबदन सिंह गोंडा, आजमगढ, मुजफ्फरनगर, नोएडा, इटावा के भी पुलिस कप्तान रह चुके हैं। साथ ही पांच वर्ष तक एसटीएफ और पांच वर्ष तक प्रवर्तन निदेशालय में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। मूलतः फतेहपुर जिले के रहने वाले रामबदन सिंह की प्राथमिक शिक्षा अपने गांव में ही हुई। इंटर की पढ़ाई अपने गृह जिला मुख्यालय से पूरी करने के बाद वह बीएससी की डिग्री इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ली। भदोही में इन्होंने लंबी पाली खेली। करीब तीन साल तक वह भदोही के पुलिस कप्तान रहे हैं। जहां बाहुबली विधायक विजय मिश्र के आपराधिक सम्राज्य को ध्वस्त कर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।

यह भी पढ़ें–एमएलसी चुनाव में ग्राम प्रधान…

आजकल समाचारकी खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button