लापता बालक का शव दूसरे दिन गड़ही में उतराया मिला

भांवरकोल (गाजीपुर)। कुंडेसर गांव की अनुसूचित बस्ती के लापता बालक लकी भोला (9) दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह घर के पास ही गड़ही में उतराया मिला। वह जन्म से ही मंदबुद्धि का था। परिवारीजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव को पंचनामा कर अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया।
बालक भोला के पिता रमाशंकर यादव मूलतः बिहार के रहने वाले हैं लेकिन सालों से अपनी ससुराल कुंडेसर में पत्नी तथा बच्चों संग रहते हैं। बालक भोला गुरुवार की देर शाम करीब सात बजे अचानक लापता हो गया। पड़ोस में बारात आई थी। वहां भी परिवारीजन उसे ढूंढे लेकिन उसका पता नहीं चला। सुबह गड़ही में उसका शव उतराने की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मच्छटी ओंमकार तिवारी ने घटनाक्रम की जानकारी ली और परिवारीजनों एवं ग्रामीणों के आग्रह पर शव को पंचनामा कर उन्हें सौंप दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालक खेलते-खेलते गड़ही किनारे पहुंच गया होगा और फिसल कर पानी में गिर पड़ा हो।