ब्रेकिंग न्यूज
करतूत बेटे की, सजा बाप को भी

गाजीपुर। चोर बेटे के चलते बाप को भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा। वाकया सादात थाने के डोरा गांव का है।
बुधवार की रात सादात बाजार के रघुवंश चौराहा स्थित देशी शराब की दुकान का ताला तोड़कर चार पेटी शराब, करीब साढ़े 12 हजार नकद तथा सीसीटीवी कैमरा वगैरह चुरा लिए गए थे। पुलिसिया छानबीन में पता चला कि यह कारस्तानी डोरा गांव के शातिर अपराधी युवक अमित राय की है। पुलिस उसके घर दबिश
डाली। तब अमित के पिता राजेश राय ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन तलाशी में उनके घर के पीछे चोरी की शराब, सीसीटीवी कैमरा बरामद हो गया। उसी बीच बाप-बेटा भागने लगे। तब उन्हें दौड़ाकर दबोचा गया।
पुलिस के अनुसार अमित पुराना अपराधी है। साल 2018 में उसके विरुद्ध लूट का मामला दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ें—दहेज हत्याः जालिमों को उम्रकैद
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]