हाइवे पर ट्रक के धक्के से टेम्पो सवार वृद्धा की मौत, बालिका सहित पांच जख्मी

देवकली (गाजीपुर)। तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से टेम्पो सवार वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि उन्हीं की परिवार की बालिका सहित पांच लोग जख्मी हो गए। उनमें टेम्पो चालक भी शामिल है। हादसा शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे देवकली बस स्टेंड के पास हुआ।
देवकली के ही रहने वाले मेवा राम गुप्त का परिवार सैदपुर क्षेत्र के डहरा कला स्थित शिव मंदिर में पूजन दर्शन कर घर लौट रहा था। उसी बीच जिला मुख्यालय की ओर से आ रहा ट्रक टेम्पो को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया।
उस टक्कर से टेम्पो में सवार मेवाराम की पत्नी यशोदा देवी (60) के अलावा दयाल गुप्त (40) तथा उनकी पुत्री परी (10), पत्नी उर्मिला (38) और चालक राजू गुप्त (35) घायल हो गए। इन सभी को सरकारी एंबुलेंस से सीएचसी सैदपुर के लिए रवाना किया गया लेकिन रास्ते में ही यशोदा देवी का दम टूट गया। फिर सीएचसी पर हालत की गंभिरता को देखते हुए दयाल गुप्त व उनकी बेटी परी को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
देवकली बस स्टैंड पर निर्माणाधीन फोर लेन के सर्विस लेन न होने के कारण आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देवकली बस स्टैंड से ब्लाक मुख्यालय मोड़ तक सर्विस लेन का निर्माण निहायत जरूरी है।
यह भी पढ़ें—उपेंद्र तिवारी आएंगे