ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
उपेंद्र तिवारी 19 को सिद्धेश्वर नगर में आएंगे

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के खेल युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी 19 जनवरी की शाम सवा चार बजे शहर के सिद्धेश्वर नगर कॉलोनी में आएंगे। जहां बचकुन राय की दिवंगत पत्नी गीता राय के त्रयोदशाह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वहां पौने दो घंटे के प्रवास के बाद छह बजे बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे। मूलत: कुंडेसर गांव के रहने वाले बचकुन राय उपेंद्र तिवारी के रिश्तेदार हैं।