बीए अंतिम वर्ष के रिजल्ट में त्रुटियों पर बिफरे छात्र

गाजीपुर। पीजी कॉलेज के बीए अंतिम वर्ष के रिजल्ट में त्रुटियों को लेकर छात्र गुस्से में हैं। इस सिलसिले में छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय की अगुवाई में छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रिंसिपल तथा डीएम से मिला और पूर्वांचल विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
श्री उपाध्याय ने बताया कि रिजल्ट में त्रुटियों के चलते कॉलेज के करीब 40 फीसद छात्र फेल हो गए हैं। यहां तक कि बहुतेरे छात्रों के रिजल्ट में अंक की जगह ‘कांग्रेस’ अंकित कर दिया गया है। कई छात्रों के रिजल्ट में अंक के कॉलम खाली छोड़ दिए गए हैं। कुछ विषय में छात्रों को परीक्षा में गैरहाजिर तक बता दिया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी अपलोड रिजल्ट में कमोबेस यही स्थिति है।
छात्रों ने कहा कि एक तो रिजल्ट विलंब से घोषित हुआ है। उसके चलते कई छात्रों की बीएड, बीटीसी व अन्य कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसिलिंग तक छूट चुकी है। इससे छात्रों के भविष्य पर भी सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर त्रुटियों में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो छात्र इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में किशन यादव, दुर्गेश यादव, आनंद यादव, दीपक कुमार, अनिल कुमार, राजदीप रावत, निखिल राज सिंह, जितेंद्र राय, चमचम चौबे, सुनील प्रजापति, विकास खरवार, राजू पांडेय, अभिमन्यु कुशवाहा, आशीष गुप्त आदि थे।
…और प्रिंसिपल बोले
छात्रों की इस समस्या को लेकर ‘आजकल समाचार’ भी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. समर बहादुर सिंह से बात की। उन्होंने माना कि रिजल्ट में त्रुटियां हुई हैं और यह रिजल्ट घोषित करने की हड़बड़ी में हुआ है। रिजल्ट में कांग्रेस अंकित होने के सवाल पर उनका कहना था कि दरअसल आईएनसी अंकित है। इसका फुल फॉर्म इनकंप्लीट होना चाहिए लेकिन इत्तेफाकन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर वह आईएनसी को इंडियन नेशनल कांग्रेस सर्च कर रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि छात्र नेताओं की भावना से वह सहमत हैं और इस सिलसिले में यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक से उनकी बात हुई है। पता चला है कि रिजल्ट में ऐसी त्रुटियां न सिर्फ गाजीपुर बल्कि अन्य तीन जिलों में भी हुई है। इन्हें सुधार के लिए आवश्यक कार्यवाही यूनिवर्सिटी ने शुरू कर दी है।