एमएलसी चुनाव में अपने असल हितैषी को पहचानें ग्राम प्रधान: रामसेवक

गाजीपुर। ग्राम प्रधान स्थानीय निकाय क्षेत्र के एमएलसी से कतई संतुष्ट नहीं हैं। वह मानते हैं कि एमएलसी की प्राथमिकता में ग्राम प्रधान नहीं हैं और न एमएलसी ग्राम प्रधानों की समस्याओं को विधान परिषद तक पहुंचाते ही हैं।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला इकाई के गुरुवार को हुए वार्षिक सम्मेलन में इस बात का अंदाजा लगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामसेवक यादव ने ग्राम प्रधानों को इस मामले में सचेत रहने की सीख देते हुए कहा कि एमएलसी चुनाव आने वाला है। इस बार प्रधान सोच-समझकर अपने मतों का प्रयोग करें। एमएलसी उसी को चुनें, जिसकी सोच प्रधानों के हितवाले हों और वह उनकी समस्याओं को सदन तक पहुंचाने वाला हो।
नगर के खजुरिया स्थित एक पैलेस में हुए इस वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी लंबी तकरीर में ग्राम प्रधानों से जुड़े लगभग हर पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। कहे- प्रधान अपने शोषण-उत्पीड़न को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। ग्राम पंचायतों में सरकार की ओर से हो रही सहायक कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर नियुक्ति की चर्चा करते हुए कहे कि छोटी ग्राम पंचायतों का बजट भी छोटा होता है। उस दशा में नियुक्त कंप्यूटर डाटा ऑपरेटरों के मानदेय भुगतान में अड़चनें आएंगी। उन्होंने अपनी इस बात की पुष्टि में छोटी ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालयों में नियुक्त महिला सफाई कर्मियों के मानदेय भुगतान में आ रही दिक्कतों का हवाला दिया। प्रदेश अध्यक्ष ने ग्राम प्रधानों की सबसे विकट समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि निर्माण सामग्री के भाव आसमान छू रहे हैं लेकिन शासन इसकी अनदेखी कर ग्राम प्रधानों पर विकास के निर्माण कार्यों को पूरा करने का बेजा दबाव डाल रहा है। यह सरासर अन्यायपूर्ण है।
उन्होंने ग्राम पंचायतों के भूखंडों पर अवैध कब्जे की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी एक बड़ी समस्या है। एक ओर तो शासन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए ग्राम प्रधानों पर दबाव बनाता है जबकि भूखंड के अभाव में यह निर्माण बाधित हो रहा है। जब उन भूखंडों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की बात ग्राम प्रधान उठाते हैं तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। सम्मेलन को सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शशिपाल सिंह घूरा, मंडल अध्यक्ष भयंकर यादव, जिला प्रभारी डॉ. एम खालिद, संजय कुमार राय मंटू आदि ने भी संबोधित किया। अंत में संगठन के जिलाध्यक्ष मदन सिंह यादव ने आभार जताते हुए कहा कि इस सम्मेलन में अपेक्षित संख्या में ग्राम प्रधानों की भागीदारी से साफ हो गया है कि गाजीपुर के ग्राम प्रधान एकजुट हैं और अपनी हर लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने में सक्षम हैं।
इस अवसर पर गोपाल सिंह, सत्यपाल, सुशील यादव, बालकृष्ण यादव, रविंद्र यादव, विनोद गुप्त, सुभाष यादव, हरेंद्र विश्वकर्मा, आजाद खां, बलवंत सिंह, हीरामणि चौहान, रामाशीष यादव आदि ग्राम प्रधानों सहित संगठन के जिला मीडिया प्रभारी कमलेश यादव, एएसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, पीडी बालगोविंद शुक्ल, बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह वगैरह भी उपस्थित थे। अध्यक्षता संगठन के सदर ब्लॉक अध्यक्ष बसावन बिंद तथा संचालन आकाश राजभर ने किया।