प्रदेश में सपा की सरकार पक्कीः राधेमोहन

गाजीपुर। सदर विधानसभा सीट के लिए पार्टी टिकट के दावेदार रहे सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह को पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का फैसला कबूल है और अब वह पार्टी के चुनाव अभियान में पूरी तन्मयता से जुट गए हैं।
गुरुवार को वह सदर विधानसभा सीट के करंडा क्षेत्र में पहुंचे थे और कई गांवों में जनसंपर्क किए। उन्होंने प्रदेश में बदलाव के लिए लोगों से सपा के समर्थन में वोट करने का आह्वान किया। कहे कि पूरे प्रदेश में सपा के पक्ष में लहर चल रही है। हर जाति, धर्म के लोग भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुके हैं और इतिहास गवाह है कि हर बार व्यवस्था परिवर्तन में गाजीपुर के लोग आगे आए हैं। एक बार फिर व्यवस्था में बदलाव का मौका आया है। इसमें गाजीपुर के लोगों को अपनी भूमिका निभानी है। सदर सीट के सपा उम्मीदवार जैकिशुन साहू को ऐतिहासिक मतों से जीताना होगा। उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में सपा की सरकार पक्की है। इस दौरान राधेमोहन सिंह के साथ विजय सिंह, सुमित सिंह, कल्लू सिंह, तकदीर सिंह, राकेश यादव, सुधीर कुमार आदि भी थे।
इसीक्रम में राधेमोहन सिंह पार्टी उम्मीदवार जैकिशुन साहू संग बड़सरा, गजाधरपुर, धरम्मरपूर आदि गांवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में भी भाग लिए।