ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाः सिबगतुल्लाह के चहेतों को मिली संगठन में जगह

गाजीपुर। चुनावों में पार्टी संगठन की काफी अहमियत होती है। इसका एहसास मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी को भी है। शायद यही वजह है कि उन्होंने सपा की मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई में गैर को हटवाकर अपने चहेतों को अहम पदों पर जगह दिलवा दी है।

साफ है कि सिबगतुल्लाह अंसारी का सपा में वापसी के बाद फिर से संगठन में दबदबा कायम हो गया है। उनके कहने पर पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने शनिवार को मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई अध्यक्ष हरिनारायण यादव को चलता कर उनकी जगह गोवर्धन यादव की तैनाती कर दी। मालूम हो कि हरिनारायण यादव को अध्यक्ष पद वरिष्ठ नेता राजेश राय पप्पू की पैरवी पर मिला था। उस दशा में पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी को लेकर उनकी वफादरी संदिग्ध बन गई थी।

मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष के अलावा अन्य पदों पर पार्टी जिलाध्यक्ष ने नई तैनाती की है। उसमें भी उन्होंने पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी की पसंद का पूरा ख्याल रखा है। बल्कि कुछ तो ऐसे हैं जो संगठन के लिहाज से नए चेहरे हैं।

पार्टी जिलाध्यक्ष के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव की ओर से मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई पदाधिकारियों की जारी सूची के मुताबिक विजय किशोर राय, लल्लन राय तथा रामलाल बिंद उपाध्यक्ष, विरेंद्र यादव महासचिव, रईस अंसारी कोषाध्यक्ष, रामकृत यादव, शशिकांत शर्मा, पंकज यादव, श्याम बहादुर राय, लोरिक यादव, कैलाश यादव, अंगद कुशवाहा तथा रमेश राय सचिव और रामबदन यादव, गोपाल पासी, रवि पांडेय, अजय यादव, रामसिंह यादव, विनीत तिवारी, अबरार अंसारी, रविंद्र यादव, सत्यनारायण चौधरी, धर्मेंद्र यादव एवं संतोष राम कार्यकारिणी के सदस्य हैं।

उधर पार्टी जिला कार्यकारिणी में भी बतौर सदस्य अजय यादव (नगवा) व झन्ने खां (गौसपुर) को जगह मिली है। यह लोग भी पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के ही करीबी माने जाते हैं।

यह भी पढ़ें–योगी के लिए क्या बोले अरुण सिंह

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker