घर में घुस कर हमला, पिता की मौत, बेटा जख्मी

गाजीपुर। मेले का मामूली झगड़ा खूनी अदावत में बदल गया। पिता की हत्या कर दी गई और पुत्र को जख्मी कर दिया गया। घटना जमानियां कोतवाली के चकमेदनी गांव में शनिवार की सुबह की है। हमलावर फिलहाल फरार हैं। गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। एहतियातन पुलिस फोर्स तानात कर दी गई है। घटना स्थल का पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने जायजा लिया और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
गांव के अलग-अलग दो टोलों के युवक दशहरा का मेला देखने के लिए शुक्रवार को बगल के गांव बेटाबर गए थे। वहां सुनील यादव का कंधा आकाश राय तथा रुद्र राय से टकरा गया। इस बात को लेकर वह दोनों सुनील से भिड़ गए लेकिन आस-पास मौजूद लोगों ने उनके चंगुल से सुनील को बचाया।
घर लौट कर आकाश और रुद्र मेले की घटना को भूल नहीं पाए और सुनील से बदला लेने की योजना बनाए। योजना के तहत शनिवार की सुबह वह दोनों अपने कुछ अन्य साथियों को लेकर सुनील के घर धावा बोल दिए। सामने पड़े सुनील पर लाठी डंडे से पिल पड़े। यह देख सुनील के वृद्ध पिता केदार यादव (60) अपने बेटे को बचाने के लिए आगे आए। हमलावर उनपर भी टूट पड़े। पिता-पुत्र को लहूलुहान कर हमलावर वहां से भाग गए। उसके बाद पिता-पुत्र को जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान केदार यादव का दम टूट गया।
मौके से लौटने के बाद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने अपने जारी बयान में बताया कि अभियुक्तों की तलाश हो रही है। उनके घर सहित संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है।
उधर मेदनी चक गांव के लोगों ने बताया कि कथित हमलावर नाबालिग हैं और मृत केदार यादव के बेटे सुनील यादव से उनकी गहरी छनती रही है। दोनों में रुद्र राय बेटाबर गांव का रहनेवाला है जबकि दूसरा आकाश राय मेदनी चक का ही है। उसके दादा उमाशंकर राय फौज के कैप्टन रहे हैं।