ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाः मुसलमानों का गांव फखनपुरा, अखिलेश के दरबार में कदर पूरा !

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की मुस्लिम बाहुल्य बड़ी ग्राम पंचायतों में शामिल फखनपुरा को सपा मुखिया अखिलेश यादव के दरबार में पूरी कदर है। ग्राम पंचायत के लोगों का सपा के लिए सबर है कि सपा की सियासी फितरत का नतीजा है। यह तो नहीं मालूम मगर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान अब्दुल वाजिद सिद्दीकी के बाद अब पार्टी संगठन में दूसरे पूर्व प्रधान नदीम सिद्दीकी को जगह मिली है।

नदीम को बीते शुक्रवार को पार्टी के अल्पसंख्यक सभा का सीधे राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद इकबाल कादरी ने नदीम को राष्ट्रीय सचिव के पद पर मनोनित किया।

संगठन में इतना बड़ा ओहदा हासिल करने पर फखनपुरा लौटे नदीम का गांव के लोगों ने जोरदार इस्तकबाल किया। उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर नदीम ने दावा किया कि पूरे सूबे की जनता हुकूमत बदलने का मन बना चुकी है। खासकर अकलियत के लोग सपा मुखिया अखिलेश यादव के हाथों में हुकूमत सौंपने के इंतजार में हैं।

मालूम हो कि पिछले माह ही फखनपुरा के पूर्व प्रधान अब्दुल वाजिद सिद्दीकी को सपा मुखिया अखिलेश यादव के ही निर्देश पर अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया था। फखनपुरा ग्राम पंचायत की सियासत में वाजिद और नदीम में खूब खींचतान चलती है। वाजिद पूर्व विधायक सिबगतुल्ला अंसारी के कारखास माने जाते हैं तो नदीम मियां पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से सटे हैं। एक लिहाज से देखा जाए तो सपा संगठन में वाजिद पर नदीम बीस पड़े हैं। जहां वाजिद को स्टेट सेक्रेटरी से ही तसल्ली करनी पड़ी है तो वहीं नदीम नेशनल सेक्रेटरी बने हैं।

यह भी पढ़ें–वाह विधायकजी! अपने नाम के पत्थर जड़वा लीं

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker