अपराधब्रेकिंग न्यूज
घर में सोया था परिवार, हजारों का माल पार

देवकली (गाजीपुर)। ग्राम पंचायत शिवसिंहचक के राजमलपुर गांव में शनिवार की रांत चोर राकेश यादव के घर से हजारों का माल ले गए।
सुबह घर के बक्से कुछ दूर अनुसूचित बस्ती के पास खेत में टूटे पड़े मिले। उनमें रखे कीमती सामान गायब थे। परिवार के मुताबिक चोर रात करीब दो बजे घर के अंदर घुसे होंगे लेकिन उनके कारनामे की जानकारी परिवार को सुबह उठने पर हुई। चोर घर के पीछे से छत के सहारे अंदर पहुंचे थे। कुल 18 हजार रुपये नकद सहित सोने की सिकड़ी, अंगूठी, कान की बाली के अलावा पायल वगैरह चोरों के हाथ लगे हैं।
यह भी पढ़ें–…और प्रशासन एक्शन मोड में
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]