ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सिबगतुल्लाह, ओपी राजभर और सुनीता के पर्चे दाखिल

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दूसरे दिन शुक्रवार को भाजपा तथा सपा-सुभासपा गठबंधन के तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट सहित आसपास काफी गहमागहमी रही। सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम थे। नामांकन कक्षों में उम्मीदवारों तथा उनके प्रस्तावकों के अलावा और किसी को जाने की इजाजत नहीं थी।

नामांकन के लिए सबसे पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे। वह अपनी जहूराबाद सीट से कुल चार सेट में पर्चा भरे। उनके प्रस्तावकों में सुरेंद्र राजभर, जयनाथ राजभर, अमरनाथ, श्रीनाथ, सुरेंद्र, श्याम नारायण, योगेंद्र, जयराम,  सिंहासनराम, विजय कुमार, अक्षय कुमार यादव, कृष्णानंद, बलिराज, शंभू, अरविंद, संतोष, बरकत अली, रामजन्म, अमरजीत, ओम प्रकाश, रामभुवन बिंद, धनंजय, रमेश, राधेश्याम राव, हरि, राम जी, रामप्रवेश, जयप्रकाश, बुंनेला, राधेश्याम रविशंकर, सत्येंद्र यादव, अखिलेश, अजीत यादव, घनश्याम, रामकृत एवं अंगद थे।

उसके बाद जमानियां सीट से वर्तमान भाजपा विधायक सुनीता सिंह ने नामजदगी का पर्चा भरा। उनका दो सेट में पर्चा दाखिल हुआ। उनके प्रस्तावक रमाशंकर उपाध्याय एवं धर्मेंद्र कुशवाहा रहे।

फिर मुहम्मदाबाद के सपा उम्मीदवार पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने नामांकन किया। उनका नामांकन दो सेट में हुआ। उनके के प्रस्तावकों में वीरेन्द्र एवं महिपत थे।

उधर विभिन्न सीटों के लिए कुल 43 नामांकन पत्र बिके। उनमें सदर सीट के लिए दस,  जहूराबाद तीन, जंगीपुर तीन, जमानियां पांच, जखनियां आठ,  सैदपुर सात और मुहम्मदाबाद सीट के लिए सात नामांकन पत्र शामिल थे।

नए मतदाताओं को डाक से भेजे जा रहे पहचान पत्र

नए मतदाताओं को पहचान पत्र उनके पते पर डाक के जरिये भेजे जा रहे हैं। डीएम एमपी सिंह के हवाले से कहा गया है कि इस सिलसिले में नए मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत आए तो वह नियंत्रण कक्ष के ट्रोल फ्री नंबर 1950 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अथवा अपने संबंधित रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम को सूचित कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें–अरुण सिंह भी चुनाव लड़ेंगे !

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker