भाजपा विधायक ने तोड़ी चुनाव आचार संहिता ! एफआईआर दर्ज

गाजीपुर। भाजपा विधायक सुनीता सिंह शुक्रवार को नामांकन के दौरान अपने अति उत्साही समर्थकों के चलते फंस गई। आठ-दस अज्ञात समर्थकों सहित उनके विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस के पास बतौर सबूत फोटो, वीडियो क्लिप भी हैं।
आरोप है कि नामांकन के दौरान विधायक की मौजूदगी में नामांकन स्थल की 100 मीटर की परिधि में उनके समर्थकों ने नारेबाजी की। उनका यह कृत्य आदर्श चुनाव आचार संहिता और कोविड-19 के लिए जारी निर्देश के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
शहर कोतवाल विमलेश मौर्य की तहरीर पर यह एफआईआर दर्ज हुई है। उसमें आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 171एफ के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51बी शामिल की गई है। यह धाराएं संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती हैं और इनमें कारावास के साथ ही अर्थ दंड का भी प्रावधान है।
इस संबंध में विधायक सुनीता सिंह का पक्ष जानने के लिए ‘आजकल समाचार’ ने फोन पर कई बार कोशिश की लेकिन आखिर तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया।