एसएचओ सुहवल सस्पेंड, एसओ खानपुर लाइन हाजिर

गाजीपुर। पुलिसिंग सिस्टम को लेकर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह की सख्ती की लपेटे में फिर दो थानेदार आ गए। जहां एसएचओ सुहवल पवन उपाध्याय सस्पेंड हो गए हैं वहीं एसओ खानपुर यजुवेंद्र कुमार सिंह लाइन हाजिर कर दिए गए हैं। पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई शुक्रवार की रात की।
एसएचओ सुहवल के पद पर इंस्पेक्टर पवन उपाध्याय की तैनाती बीते तीन दिसंबर को हुई थी कि पलिस कप्तान ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। इनकी जगह करीब डेढ़ साल से थानेदारी की बाट जोह रहे इंस्पेक्टर सलिल स्वरूप आदर्श की तैनाती हुई है। यह अभी तक विशेष जांच प्रकोष्ठ के इंचार्ज थे।
आखिर तीन सप्ताह में ही इंस्पेक्टर पवन उपाध्याय के निलंबन की नौबत क्यों आई। इस सवाल को लेकर सुहवल थाना क्षेत्र में कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि महकमे की ओर से यही बताया गया है कि यह कार्रवाई शिथिलता, लापरवाही का नतीजा है लेकिन कुछ लोग इसे गंगा पुल के पास बीते गुरुवार को जनसंख्या समाधान यात्रा में शामिल लोगों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट से बिगड़ी कानून-व्यवस्था से जोड़ रहे हैं।
उधर लाइन हाजिर हुए सब इंस्पेक्टर यजुवेंद्र सिंह की जगह सैदपुर कोतवाली में रहे एसएसआई घनानंद त्रिपाठी को खानपुर की थानेदारी सौंपी गई है जबकि एसओ बहरियाबाद अगम दास नायब दारोगा के रूप में सैदपुर कोतवाली भेजे गए हैं और बहरियाबाद का प्रभार जंगीपुर के नायब दारोगा संदीप कुमार को दिया गया है।