भाजपाः बृजेंद्र का सामना नहीं करना चाहते भानुप्रताप !

गाजीपुर। भानुप्रताप सिंह बनाम बृजेंद्र राय। भाजपा में यह रार जस की तस है और आम कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आलम यह कि पार्टी के मौजूदा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह अब पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय को देखना तक नहीं चाहते हैं। इसका अंदाजा शनिवार की सुबह भी मिला। वाकया शहर के शास्त्री नगर स्थित जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आवास का है। इत्तेफाक था या कुछ और कि दोनों नेता लगभग एक ही वक्त पर वहां पहुंचे थे लेकिन बैठकखाने में बृजेंद्र राय की मौजूदगी में भानुप्रताप सिंह जाने से एकदम परहेज किए। यहां तक कि महामहिम के बुलवाने के बावजूद वह अंदर नहीं गए। बल्कि कुछ कार्यकर्ताओं ने महामहिम का वह संदेश भानुप्रताप सिंह तक पहुंचाया भी लेकिन यह कह कर उनकी बात उन्होंने टाल दी कि वह पहले ही महामहिम से मिल चुके हैं।
भानुप्रताप सिंह ने वैसा क्यों किया। यह तो वही जानें लेकिन मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने उसका मतलब यही निकाला कि जिलाध्यक्ष महोदय की आंखों को अब बृजेंद्र राय कतई सुहा नहीं रहे हैं। वैसे इन दोनों नेताओं के बीच चल रहे ‘युद्ध’ को करीब से देख-समझ रहे कार्यकर्ताओं के लिए यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले 12 दिसंबर को जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़सर आए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम के दौरान भी दोनों नेताओं में ‘कहाकही’ हुई थी। मामला आगे बढ़ते देख दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर किसी तरह उन्हें शांत कराया था।