विकास की शुरू हुई प्रक्रिया ठप हुई तो माफ नहीं करेगी नई पीढ़ीः मनोज सिन्हा

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का कहना है कि सात-आठ सालों से शुरू हुई विकास की प्रक्रिया ठप हुई तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी।
अपने गृह जिला गाजीपुर में तीन दिवसीय व्यस्त कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार को पं. मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, सिखड़ी के वार्षिकोत्सव में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संकल्पित करते हुए कहा कि हम सभी आज यह संकल्प लें की विगत सात-आठ वर्षों में विकास की शुरू हुई प्रक्रिया अगर ठप हुई तो आने वाली पिढीयां हमें माफ नहीं करेंगी।
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान और सबका विश्वास आज पूरे देश मे गूंज रहा है। जब कोई व्यक्ति इस पर विचार करेगा तो संज्ञान में आएगा। वक्त का तकाजा है आधुनिक भारत के निर्माण की प्रक्रिया यहीं से प्रारम्भ होती है। आज देश को जहां पहुंचना चाहिए था, वहां नहीं पहुंच सका है। देश की ड्राइविंग सीट पर कोई सक्षम पुरूष पहले से रहा होता तो हम कहीं और होते। आजादी के बाद जैसा देश होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। पिछले आठ वर्षों से जिस तरह से देश के भौतिक संसाधनों की समृद्धि में जिस तरह से पैसा खर्च हो रहा है, उस आधार पर दो- चार वर्षों में देश की सीमाएं ही नहीं सुरक्षित होंगी बल्कि किसी भी देश से मजबूत संसाधन भी हमारे पास होंगे।
श्री सिन्हा ने कहा-मैं आज जम्मू-कश्मीर में गाजीपुर के लोगों के पुण्य प्रताप और ज्वाला लेकर काम कर रहा हूं। गाजीपुर ही मेरी चेतना और आत्मबल है।
उन्होंने कहा कि महामना पं. मदनमोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी युगांतकारी पुरुष थे। दोनों अपने कर्मों से महापुरुष का सम्मान पाए। पं.मदन मोहन मालवीय काशी हिंदी विश्व विद्यालय के प्रणेता तो थे ही इस युग के आदर्श पुरुष भी रहे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माण का काम शुरू हुआ था लेकिन उनके सत्ता से हटने के बाद वह थम सा गया था। उस नींव पर 2014 के बाद उस पर भव्य इमारत खड़ा करने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं। बाजपेयीजी के जो सपने अधूरे रह गए थे। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे मनोयोग से पूरा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में श्री सिन्हा सहित सभी अतिथियों ने महामना मालवीय एवं अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने की।
कार्यक्रम में विधायक द्वय सुनिता सिंह तथा अलका राय, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, केदारनाथ सिंह, अशोक मिश्र, सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय, जितेंद्र नाथ पांडेय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, संतोष यादव, अच्छे लाल गुप्त, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्त, मानवेंद्र सिंह, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, संकठा मिश्र, अखिलेश राय, अजीत सिंह, शैलेष राम, सरोज भारती, रंजू शर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने की। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक पारसनाथ राय ने किया।
महिषासुर मर्दिनी दुर्गाः एक कलात्मक अवलोकन का लोकार्पण
गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्वामी सहजानंज महाविद्यालय में डॉ. रमेश राय की पुस्तक महिषासुर मर्दिनी दुर्गाः एक कलात्मक अवलोकन का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र के गौरव तथा इतिहास को देखने, समझने के लिए अंतर्दृष्टि होनी चाहिए, तभी इनको यथार्थ में समझा जा सकता है। श्री सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशद चर्चा में शिक्षकों एवं अध्येताओं को विशेष रुप से प्रेरित करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन को आवश्यक एवं उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि शोध एवं विश्लेषण परक माहौल में ही भारतीय दर्शन एवं मूल्यों को उचित रूप में समझा जा सकता है। पुस्तक के लेखक डॉ. रमेश राय ने पुस्तक की संक्षिप्त सारांशिका प्रस्तुत करते हुए मां दुर्गा की ऐतिहासिक एवं पौराणिक माहात्म्य रेखांकित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वीके राय तथा प्रबंधक कविंद्र शर्मा ने प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्रम भेंट कर उपराज्यपाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में 92 बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने उपराज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कर्नल संतोष कुमार तथा डॉ. विलोक सिंह ने श्री सिन्हा को एनसीसी की गतिविधियों से अवगत कराया। इससे पूर्व उपराज्यपाल ने कालेज परिसर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती तथा संस्थापक पंडित केशव प्रसाद शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत, प्रो. अनामिका राय, डॉ. आनंद शंकर सिंह, अमित सिंह, डॉ. शशिकांत राय, डॉ. राघवेंद्र पांडेय, प्रो. अमरनाथ राय, विनोद शर्मा, डॉ. सुरेश राय, डा. शिवेश राय, प्रो. अवधेश नारायण राय, डॉ. राम नगीना यादव, रामधारी राम, डॉ. अभय कुमार मालवीय, डॉ. नर नारायण राय, अवधेश कुमार पांडेय, डॉ. सतीश राय, राकेश पांडेय, डॉ. विजय कुमार ओझा, डॉ. सतीश पांडेय, डॉ. विनय चौहान, नित्यानंद राय, डॉ. शशांक राय, अमित राय, मुन्ना, महेंद्र राम, विनोद शर्मा, विनोद अग्रवाल आदि उपस्थित थे। संचालन प्रो. अजय राय ने किया। अंत में प्राचार्य डॉ. वीके राय ने आभार व्यक्त किया।
…और बुढ़िया माई का किए दर्शन-पूजन
मनोज सिन्हा हथियाराम मठ में पहुंचे और पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यतिजी महाराज के सानिध्य में बुढ़िया माई का विधिवत दर्श-पूजन किया। उसके बाद वह वापसी के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट को रवाना हो गया।