अपराधब्रेकिंग न्यूज
शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण

गाजीपुर। किशोरवय में ही शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। वाकया बहरियाबाद थाना क्षेत्र का है। आरोपित अभिषेक कुमार खानपुर थाने के बेलहरी गांव का रहने वाला है।
पीड़िता के मुताबिक वर्ष 2018 में जब वह नाबालिग थी तभी अभिषेक उसे प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ बलात्कार किया। यही नहीं बल्कि वह वाराणसी के चौकाघाट स्थित एक लॉज में ले जाकर उसका यौन शोषण करता रहा। अब जबकि वह बालिग हो गई और उससे शादी करने के लिए बोली तो अभिषेक साफ मुकर गया। बहरियाबाद एसओ अगम दास ने बताया कि आरोपित अभिषेक को मिर्जापुर गांव के चेफवा के पास शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया।