ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासनशिक्षा
इंटर तक स्कूल बंद, डीएम का फरमान

गाजीपुर। चल रही भीषण शीत लहरी को देखते हुए डीएम एमपी सिंह ने जूनियर हाईस्कूल से लगायत इंटर तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश चार से आठ जनवरी तक प्रभावी रहेगा। नौ जनवरी को रविवार को साप्ताहिक छुट्टी पड़ेगी। लिहाजा दस जनवरी से यह स्कूल खुलेंगे।
डीएम का यह आदेश सरकारी, गैर सरकारी हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों सहित संस्कृत विद्यालयों पर भी लागू होगा। डीएम ने स्पष्ट कहा है कि उनके इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। मालूम हो कि सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतावकाश चल रहा है।