ब्रेकिंग न्यूजस्वास्थ्य
सीएमओ के औचक निरीक्षण में गायब मिले अधीक्षक सहित 13 स्वास्थ्य कर्मी

गाजीपुर। सुदूर ग्रामीण इलाकों में अपने कार्यों को लेकर सरकारी स्वास्थ्य कर्मी कितने तत्पर हैं। इसका अंदाजा शुक्रवार को सीएमओ के औचक निरीक्षण में मिला।
सीएमओ हरगोविंद सिंह सीएचसी मनिहारी तथा जखनियां पहुंचे थे। मनिहारी में तो कमोबेस सह कुछ ठीक-ठाक मिला लेकिन जखनियां में खुद अधीक्षक योगेंद्र यादव तक गायब मिले। पता चला कि वह बगैर किसी पूर्व सूचना के तीन दिनों से लापता हैं। उनके अलावा डॉ. अभिषेक मौर्य, डॉ. एसके सिंह सहित अनिल कुमार, माया सोनकर, सुनीता भारती, उषा यादव, साधना निगम, राजेश कुमार यादव, शिवलाल यादव, राजेश प्रजापति, सुनील यादव तथा अवधेश गुप्त भी गैरहाजिर थे। सीएमओ ने अधीक्षक सहित सभी गैरहाजिर मिले कर्मचारियों से जवाब तलब करने के साथ ही उनका वेतन काटने का आदेश दिया। यही नहीं बल्कि स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं था।