[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

युवती संग छेड़छाड़ के मामले में फौजी पर एफआईआर

गाजीपुर। प्रेम जाल में फंसा कर युवती के साथ छेड़छाड़ और जबरिया जिश्मानी संबंध बनाने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। वाकया सादात थाना क्षेत्र का है। इस सिलसिले में उसी क्षेत्र के डहरमौवा (कौड़ा) के रहने वाले फौजी रविकांत यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है लेकिन इस मामले में कार्रवाई न होने पर युवा क्षत्रिय महासभा के लोगों ने गुरुवार को सादात थाना मुख्यालय का घेराव किया।

युवा क्षत्रिय महासभा के लोगों का कहना था कि एफआईआर के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। एसओ सादात रामाश्रय राय ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन के बाद महासभा के लोग लौट गए। फिर वह लोग सीओ से मिलकर सादात थाने में एक सक्रिय दलाल के विरुद्ध शिकायत की। इस मौके पर युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज सिंह, अमन सिंह, सत्यप्रकाश सिंह आदि थे।

एसओ सादात ने बताया कि युवती और अभियुक्त में तीन-चार साल पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर युवती उससे सारा संबंध तोड़ ली थी। इससे बौखला कर अभियुक्त दोबारा संबंध बनाने के लिए अपने संग युवती की आपत्तिजनक फोटो उसके भाई को भेज दी थी। इस मामले में बीते मंगलवार को युवती की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। अभियुक्त की तलाश की जा रही है। एसओ सादात ने बताया कि युवती उच्च शिक्षित है।

यह भी पढ़ें—रिश्वतखोर सिपाही पर…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button