मुलायम से मिले राधेमोहन सिंह, बोले-पार्टी के पितृ पुरुष का आशीर्वाद सौभाग्यपूर्ण

गाजीपुर। सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह रविवार को लखनऊ में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मिल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए।
पार्टी संरक्षक के इस आशीर्वाद को लेकर गाजीपुर के पार्टीजन राजनीतिक निहतार्थ भी ढूंढने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोग इसे पंचायत चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं। दरअसल इस बार यह कुर्सी सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। इस लिहाज से पार्टी का एक बड़ा धड़ा चाह रहा है कि पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह के परिवार की किसी महिला को यह मौका मिलना चाहिए। उस धड़े की दलील है कि उसका लाभ पार्टी को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में निश्चित मिलेगा। दरअसल राधेमोहन सिंह कभी जिला पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं।
उधर पार्टी के राजनीतिक विश्लेषक यह भी मानते हैं कि पार्टी अगर विधानसभा चुनाव में राधेमोहन सिंह को उतारे तो उसे लाभ मिलने की गुंजाइश बढ़ जाएगी।
हालांकि मुलायम सिंह यादव से मिले आशीर्वाद को लेकर `आजकल समाचार` ने सीधे राधेमोहन सिंह को फोन लगाया। उन्होंने इसे सामान्य शिष्टाचार बताते हुए इसमें राजनीतिक निहतार्थ ढूंढने की बात को बेमतलब कहा। बोले- अव्वल तो पार्टी के पितृ पुरुष का आशीर्वाद प्राप्त करना हर पार्टीजन के लिए सौभाग्य की बात है और यह सौभाग्य मुझे भी मिला है। बस और कुछ नहीं।
यह भी पढ़ें–ऐसा दुस्साहस कि…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें