सांसद अतुल ने शहीद के आश्रितों को भेजवाई एक लाख की मदद

गाजीपुर। सांसद घोसी अतुल राय के दिल में देश की हिफाजत खातिर कुर्बनी देने वालों के लिए न सिर्फ इज्जत है बल्कि उन रणबाकुरों के आश्रितों की जरूरत का भी उन्हें बखूबी एहसास है। शायद यही वजह है कि (जम्मू-कश्मीर) में शहीद हुए अपने निर्वाचन क्षेत्र हलधरपुर मऊ के जांबाज योद्धा गणेश यादव (37) के आश्रितों के लिए व्यक्तिगत रूप से बतौर आर्थिक मदद एक लाख रुपये भेजवाए।
शहीद गणेश का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव हलधरपुर पहुंचने के साथ ही घोसी सांसद के प्रतिनिधि गोपाल राय भी पहुंचे थे और सांसद की ओर से पुष्पांजलि अर्पित किए थे। फिर वह रविवार को दोबारा हलधरपुर पहुंचे और शहीद के पिता विश्वनाथ यादव को बतौर एक लाख रुपये दिए।
उस मौके पर गोपाल राय सांसद अतुल राय का संदेश देते हुए कहे कि उन्हें वीर सपूत गणेश यादव की जांबाजी पर फक्र है और उनकी इस कुर्बानी को देश कभी नहीं भुलाएगा। गोपाल राय ने शहीद के पिता को आश्वस्त किया कि सांसद घोसी उनके आश्रितों के कुशल क्षेम का बराबर ख्याल रखेंगे। गोपाल राय के साथ राजविजय, योगेश राय, वीरेंद्र लोहिया, अनिल यादव, अशोक काका, संजय सिंह, अमित, प्रवीण, रूपेश आदि भी थे।