धरम-करमब्रेकिंग न्यूज

स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी क्लब का महिला अस्पताल को उपहार

गाजीपुर। स्वतंत्रता दिवस पर रविवार को रोटरी क्लब ने जिला महिला अस्तपताल को एक कामोपयोगी उपहार दिया। वह उपहार था स्तनपान बूथ का। उसका उद्घाटन डीएम एमपी सिंह ने किया। उस मौके  पर उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अपेक्षा जताई कि क्लब ऐसा ही बूथ अस्पताल की दूसरी मंजिल पर भी स्थापित कराएगा।

यह स्तनपान बूथ अपने दूधमुंहे बच्चे लेकर आने वाली महिलाओं के लिए बेहद उपयोगी होगा। जरूरत पड़ने पर वह महिलाएं उस बूथ में जाकर सहजता और निजता के साथ अपने बच्चे को स्तनपान करा पाएंगी।

उसके पूर्व क्लब की ओर से सुहासिनी कैंपस में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ। मंचासीन अतिथियों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की आकृति का स्मृति चिन्ह भेट किया गया। संचालन संतोष कुमार वर्मा ने किया। अंत में क्लब के डायरेक्टर संजीव कुमार सिंह बंटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में जीशान जिया, अजय सर्राफ, राजेश प्रसाद, आनंद कुमार जायसवाल, शाश्वत सिंह, संतोष वर्मा, संजर नासिर, असित सेठ, संतोष केशरी, विनीता सिंह, सीपी चौबे, राजेश सिंह, राजेश गुप्त, विजय वर्मा, सलीम अंसारी आदि रोटरियन उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें—वाह! श्मशान घाट में भी तिरंगा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker