अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
मुख्तार की ससुराल धमकी पुलिस, लग्ज़री कार खींच लाई कोतवाली

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी और उनके कुनबे को कतई रहम देने के मूड में पुलिस नहीं दिख रही है।
बुधवार को पुलिस शहर के सैय्यदबाड़ा स्थित मुख्तार की ससुराल पहुंची और कैंपस में खड़ी लग्ज़री कार कुर्क कर कोतवाली ले आई। कार्रवाई की अगुवाई सीओ सीटी ओजस्वी चावला कर रहे थे। कुर्की की नोटिस मकान के गेट पर चस्पा कर दी गई। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई। कुर्क कार की कीमत पुलिस ने 30 लाख रुपये आंकी है। कार का मालिक मुख्तार का छोटा साला सरजील रजा उर्फ आतीफ बताया गया है।
मालूम हो कि सरजील रजा तथा उसके भाई अनवर शाहजहां और उनकी बहन आफशा अंसारी (पत्नी मुख्तार अंसारी) गैंगस्टर में निरुद्ध हैं। इनके विरुद्ध कुर्क भूखंड पर अवैध कब्जा, जालसाजी के मामले दर्ज हैं।