बालक के अपहरण की सूचना पर हांफने लगी पुलिस

बाराचवर/गाजीपुर (यशवंत सिंह)। सरेराह एक बालक के अपहरण की मंगलवार की सुबह आई सूचना बरेसर तथा बिरनो पुलिस को हंफाकर रख दी। कुछ देर बाद जब बालक सकुशल मिला तब दोनों थानों की पुलिस की सांस में सांस आई।
बाकीखुर्द गांव की हंसा देवी पत्नी रामेश्वर चौहान बरेसर थाने पर पहुंची और सूचना दी कि उसके 12 साल के बेटे अनीश चौहान का बिरनो क्षेत्र में चार पहिया वाहन सवारों ने सरेराह अपहरण कर लिया है। एक बालक के अपहरण की सूचना से थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। बिरनो थाने को भी सूचना दी गई। वहां भी आपाधापी मच गई। वायरलेस सेट घनघनाने लगे।
उधर बालक अनीश अमवा की सती माई के पास पीआरबी को मिल गया। पीआरबी की टीम ने उसे उसके घर पहुंचाया। पूछताछ में अनीश ने बताया कि वह कई माह से अपनी मौसी आशा देवी के घर तियरा थाना बिरनो में था। उसे बार-बार घर की याद आती रही लेकिन जिद करने पर भी मौसेरे भाई उसे अपनी मां के पास नहीं ले आए। तब वह खुद ही शौच के बहाने निकल पड़ा। रास्ते में कुछ दूर साइकिल सवार और कुछ दूर बाइक सवार से लिफ्ट लिया। उधर अनीश के लापता होने के बाद उसकी मौसी और मौसेरे भाई घबरा कर आस-पास के इलाके में उसे ढूंढे और पता न चलने पर मौसी आशा देवी अनीश की मां हंशा देवी को फोन कर बताई कि उसके बेटे का चार पहिया वाहन सवारों ने अपहरण कर लिया है। उसके बाद ही रोती-बिलखती हंसा देवी बरेसर थाने पर पहुंची थी।