प्रतिमा रख पट्टे का भूखंड हथियाने की योजना को पुलिस की नाकाम

गाजीपुर। पट्टे के आवासीय भूखंड पर अवैध कब्जे फितरत में मनबढ़ लोगों ने अपनी तरकीब लगाते हुए बुधवार की रात संत रविदास की प्रतिमा रख दी। शिकायत मिलने पर सुबह मौके पर राजस्व अधिकारियों की अगुवाई में पहुंची तीन थानों की पुलिस फोर्स किसी तरह प्रतिमा हटवा कर उस भूखंड को अवैध कब्जे से मुक्त कराई। मामला शादियाबाद थाने की ग्राम पंचायत खूंटही का है। इस सिलसिले में कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया गया। उनमें दस महिलाएं शामिल थीं।
ग्राम पंचायत के राम जन्म राम के नाम 2018 में वह भूखंड पट्टे पर आवंटित हुआ था। भूखंड पर अवैध कब्जा हटाने के लिए एसडीएम जखनियां सूरज यादव, सीओ भुड़कुड़ा मुहम्मद अली ने पहले संबंधित लोगों को समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं माने। तब पुलिस फोर्स अपनी इस्टाइल में उन्हें समझाने पर उतरी और बल पूर्वक सभी को भूखंड से खदेड़ी। फिर प्रतिमा को सम्मान के साथ अपने कब्जे में ली और पट्टाधारक को उस भूखंड पर दोबारा कब्जा दिलवाई।
पट्टाधारक रामजन्म के अनुसार गांव के पूर्व प्रधान पति अमरनाथ राम गांव के कुछ लोगों को मिलाकर उनके नाम आवंटित भूखंड पर कब्जा करना चाहते हैं और उस पर संत रविदास की प्रतिमा रखने की फितरत उनके ही दिमाग की उपज थी। उधर एसओ शादियाबाद शिव प्रसाद वर्मा ने बताया विवादित भूखंड पर प्रतिमा स्थापित करने की जानकारी मिली थी। तब संबंधित लोगों को मना किया गया था मगर कुछ लोग बहकावे में आकर उस भूमि पर प्रतिमा स्थापित कर दिए। फिर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रतिमा हटाने को कहा तो नहीं माने। बल्कि महिलाओं को आगे कर दिए थे। उधर एसडीएम जखनियां सूरज यादव ने बताया कि सभी अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ एंटी भूमाफिया की कार्रवाई की जा रही है।