अपराधब्रेकिंग न्यूज

हाइवे पर सरेशाम 1.70 लाख की लूट, घटना भांवरकोल क्षेत्र की

भांवरकोल (गाजीपुर)। दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बैंक मित्र के 1.70 लाख रुपये लूट लिए। यह दुस्साहसिक वारदात  भांवरकोल चट्टी से कुछ दूर सहरमाडीह के पास लबे हाइवे पर गुरुवार की शाम करीब पांच बजे हुई।

बैंक मित्र अशोक कुशवाहा मुहम्मदाबाद स्थित स्टेट बैंक की शाखा से रुपये निकाल कर अपने गांव सकोहा भदौरा लौट रहे थे। उसी बीच पीछे से आए बदमाशों ने ओवरटेक कर उनको रोका और असलहे से आतंकित कर उनके रुपये के बैग छीन लिए। उसके बाद वह फिर मुहम्मदाबाद की ओर भाग गए।

एसओ भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि घटनाक्रम से स्पष्ट है कि बदमाश बैंक मित्र को मुहम्मदाबाद स्थित बैंक से ही फालो कर रहे थे और मौका देख कर अपना काम कर चलते बने।

यह भी पढ़ें–हद है! संत शिरोमणि की आड़ में ऐसा कृत्य

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button