मुख्तार के करीबी जफर खां चंदा के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

गाजीपुर। विधायक मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण में वांटेड यूसुफपुर-मुहम्मदाबाद के भट्टी मोहल्ला निवासी जफर खान उर्फ चंदा एवं महरु पुर के अफरोज खान के घर सोमवार को बाराबंकी पुलिस ने सोमवार को डुगडुगी पिटवाने के साथ ही नोटिस चस्पा की।
इस कार्रवाई में बाराबंकी के शहर कोतवाल अभिषेक कुमार एवं इंस्पेक्टर एमपी सिंह के अलावा गाजीपुर की शाहनिंदा चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह मय फोर्स शामिल रहे।
…और यह है प्रकरण
जब मुख्तार अंसारी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद थे, तब उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया गया था। तब मुख्तार एंबुलेंस से कोर्ट पहुंचे थे। एंबुलेंस का रजिस्ट्रेशन प्रदेश के बाराबंकी का था। पुलिस जांच में पाया गया कि उस एंबुलेंस का फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्रेशन कराया गया था। उसके बाद बाराबंकी की शहर कोतवाली में मुख्तार अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता के साथ ही मऊ की महिला चिकित्सक अलका राय समेत कुल 13 लोगों को नामजद किया गया था। उसके बाद से जफर खान उर्फ चंदा अफरोज खान फरार चल रहे हैं।