[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

स्कूल का बारजा गिरने से मासूम बालक की मौत, मौके पर पहुंचे अधिकारी

गाजीपुर। परिषदीय स्कूल के शौचालय का बारजा गिरने से बालक आदित्य यादव (5) पुत्र वीरेंद्र यादव की मौत हो गई। घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सादात ब्लाक की सलेमपुर बघाई गांव की है। सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

आदित्य सलेमपुर बघाई का ही रहने वाला था। उसका बड़ा भाई अजय यादव कक्षा चार का छात्र है। आदित्य अपने बड़े भाई के साथ स्कूल पहुंचा था। चश्मदीदों के मुताबिक मध्याह्न भोजन के बाद खेलते वक्त वह गिट्टियों की ढेर के सहारे वह शौचालय के बारजे पर पहुंच गया। उसके भार से बारजा टूट गया और आदित्य नीचे गिर कर टूटे बारजे के मलबे में दब गया।

लहूलुहान आदित्य को सीएचसी सादात पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर मिलते ही एबीएसए, बीएसए मौके पर पहुंच गए।  समाचार लिखे जाने तक डीएम, एसपी के भी घटनास्थल के लिए रवाना होने की खबर थी।

यह भी पढ़ें—…मुख्तार के करीबी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button